Spirtual Awareness

बन्धु महान्ति (Bnadhu Mahanti)

उड़ीसा जिले के याजपुर गाँव में बन्धु महान्ति रहते थे, उनके परिवार में पति परायण पत्नी, एक बालक और दो बालिकाएँ थीं। बन्धु बड़ा ही गरीब था, भीख ही उसकी आजीविका थी, पर भीख माँग कर धन जोड़ना उसका काम नहीं था, जो मिलता था, उससे आज भर के खाने योग्य अन्न ले आता। उसी अन्न से अतिथि सेवा होती, यदि कुछ नहीं मिलता तो सारा परिवार ‘‘हरि का नाम” लेकर उपवास रख लेता। बाहर से देखने पर बन्धु-परिवार की स्थिति बड़ी कष्टप्रद प्रतीत होती थी, परन्तु उनके हृदय में लेशमात्र क्लेश नहीं था। भगवान में अटल प्रेम और विश्वास ने उनके अन्तःस्थल को बड़ा ही मधुरमय बना रखा था। उनको किसी भी वस्तु की चाह नहीं थी, वे विषयी मनुष्यों की दृष्टि में दरिद्र भिखारी होने पर भी महान धनी थे, ‘बादशाहों’ के बादशाह थे।

एक बार उड़ीसा राज्य में भयंकर अकाल पड़ा। चारों ओर हाहाकार मच गया। तीन दिन हो गये, बन्धु परिवार उपवास कर रहा था। बच्चों की बिलबिलाहट से माता का हृदय द्रवित हो रहा था। स्त्री ने पति से कहा- स्वामी! मेरे पिता के घर में तो कोई भी नहीं है जिससे सहायता मिल सके, परन्तु क्या आपके भी कोई बन्धु बान्धव नहीं है ?

बन्धु ने उत्तर दिया- प्रिये! मेरा इस जगत् में तो कोई भी आत्मीय स्वजन नहीं है। हाँ, एक हृदय के मित्र है। मेरे उन बन्धु का नाम है ‘दीनबन्धु’, वे हम-सरीखे दीनों के प्रति बड़ा ही प्रेम रखते हैं। लेकिन वे बहुत दूर रहते हैं और हमें पाँच दिन लगेंगे उन तक पहुँचने में। पति की बात सुनकर पत्नी को बड़ा ही सुख मिला, उसने कहा- ‘‘नाथ! पाँच दिनों का ही तो पथ है, चलिये वहाँ दीनबन्धु के दरबार में जाकर अपना सारा दुःख दूर कर लें!

बन्धु ने मुस्कुराकर इशारे से सम्मति दे दी, पत्नी घर के अन्दर गयी। बन्धु मन ही मन भगवान से प्रार्थना करने लगे- प्रभो! आपका प्रेम मुझे खींचे लिये जा रहा है। बहुत दिनों से आपके चरण दर्शन की अभिलाषा थी। आज इस अकाल रूपी मित्र की सहायता से यह मनोरथ पूर्ण होगा। नाथ! आर्शीवाद दीजिए कि वन्दित चरणों के दर्शन कर सकूँ।’

बन्धु, परिवार सहित अपने परमप्रिय मित्र से मिलने के लिए चल दिये, रास्ते में कहीं अन्न नहीं मिला। साग-पात खाकर ही काम चलाया गया। बन्धु को तो भूख-प्यास की खबर ही नहीं है, वह तो हरि दर्शन के लिये दौड़ जाना चाहता है पाँचवें दिन सन्ध्या होते-होते बन्धु परिवार सहित श्री पुरुषोत्तम क्षेत्र पुरी में पहुँचा।

Bandhu Mahanti with familyमन्दिर के दूर से ही दर्शन कर वह गद्गद् हो गया, बोला- वह देखो! मेरे प्यारे दीनबन्धु का मन्दिर दिखायी पड़ता है। सब के शरीरों में जान आ गयी। देखते ही देखते सब सिंहद्वार के सामने आ पहुँचे। सिंहद्वार पर बड़ी भीड़ है, इस समय भूखे स्त्री-बच्चों के साथ भीतर जाना सम्भव नहीं, यह विचारकर बन्धु ने दूर से ही भगवान् जगत-बन्धु के दर्शन किये और दक्षिण की ओर पेयनाले (फेन बाहर निकलने के नाले) के पास लाकर सबको बिठा दिया।

पत्नी ने कहा- स्वामी! बन्धु के घर आकर भी इस नाले पर क्यों बैठे हैं ? देखिए, संध्या हो गयी है, रात के अन्धकार में बच्चों को लेकर कहाँ जायेंगे? एक बार अपने दीनबन्धुु से मिल तो लीजिए। दृढ़निश्चयी बन्धु ने मन-ही-मन सोचा- तुच्छ आहार की कामना से दीनबन्धु के पास जाना ठीक नहीं सवेरे मन्दिर खुलने पर दर्शनार्थ जाऊँगा।,/span> अतः उसने पत्नी से कहा, हम लोग बडे़ कुअवसर पर आये हैं, आज यदि फेन नाले का पानी पीकर रात गुजार लें, तो सबेरे मन्दिर खुलने पर एकान्त में मिलकर बन्धु से सारी बातें कहूँगा।

बन्धु की बात पत्नी के मन में जँच गयी, उसने कहा- अच्छी बात है, अभी इसी फेन से काम चला लेते हैं। बन्धु ने फूटी हडि़याँ से फेन भरभर कर पत्नी और बच्चों को दे दिया। स्त्री ने तीनों बच्चों को पिलाया और खुद भी पेट भर पिया। आहा! ‘‘अन्न की कद्र भूखे ही जानते हैं। जिनको अधिक खाने के कारण मन्दाग्नि हुई रहती है उन्हें भूख की व्याकुलता का पता ही नहीं।’’

स्त्री-बच्चों का पेट भर गया, वे सो गये। इधर बन्धु महान्ति भगवान से प्रार्थना करने लगे- मेरे नाथ! तुम सारे चराचर में व्याप्त हो, जीवों पर कृपा करना ही तुम्हारा कार्य है। मेरे मन में कोई कामना हो तो उसे दूर कर दो। ऐसी कृपा करो जिससे आपकी कृपा का दर्शन प्रतिपल कर सकूँ।’’

इधर जगन्नाथ जी की सेवा समाप्त हुई, सेज सजाकर उन्हें सुलाया गया, मशालें जल गईं, मन्दिर के दरवाजों पर ताले लग गये, सारे सेवकगण अपने-अपने घर जाकर सो गये।

सब सो गये, परन्तु भक्तवत्सल भगवान् को नींद नहीं आई। वे उठे और तुरन्त भण्डार गृह में गये, भण्डारे में रखा हुआ छप्पन भोग सजाया और स्वयं एक ब्राह्मण के रूप में सोए हुए बन्धु महान्ति के पास जाकर पुकारने लगे- बन्धु! ओ बन्धु!

स्त्री ने पति को जगाकर कहा- सुनिये, कोई पुकार रहा है! बन्धु बोले- हो सकता है, पुरी में किसी और का नाम बन्धु हो, तुम सो जाओ। भक्तवत्सल भगवान भक्त के हृदय की बात जान गये और फिर ऊँचे स्वर से पुकारा- ओ याजपुरिया बन्धु! ओ फेननाले पर सपरिवार भूखे पड़े हुए बन्धु उठो। भाई यहाँ आओ। मैं तुम्हारे लिये प्रसाद लेकर खड़ा हूँ।’’

यह आवाज सुनकर बन्धु का हृदय पुलकित हो गया उसने सोचा- क्या सचमुच दीनबन्धु  पुकार रहे हैं? मैं स्वप्न तो नहीं देख रहा, हड़बड़ाता हुआ बन्धु उठा, देखता है, तो एक ब्राह्मण रत्नजडि़त प्रसाद थाल लिये खड़ा है। बन्धु के सामने आते ही श्री भगवान ने कहा- “आने में क्या इतनी देर की जाती है? पुकारते-पुकारते मेरा गला छिल गया, देखो न थाल के बोझ से मेरे हाथ थर-थर काँप रहे हैं। यह थाल लो, कल से तुम्हारे रहने-खाने का सारा प्रबन्ध हो जायेगा, अच्छे से खाकर सो जाओ।”

बन्धु महान्ति मन्त्र मुग्ध हो गया, साहस करके उसने कुछ कहना चाहा था, इतने में ही ब्राह्मण वेषधारी भगवान् अन्तध्र्यान हो गये। बन्धु परिवार ने परमानन्द से महाप्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद खाते ही उनकी सारी भूख मिट गयी। बन्धु महान्ति की अवस्था कुछ विलक्षण ही हो गई, कभी थाल को हृदय से लगाता, कभी मस्तक से। आनन्द में डूब कर वह थाल पर ही सिर रखकर सो गया।

प्रातःकाल जब मन्दिर का दरवाजा खुला तो रत्नजडि़त प्रसाद थाल के न दिखने पर चारों ओर हल्ला मच गया। ढूँढते-ढूँढते कुछ लोग फेननाले के पास आये, तो देखा बन्धु थाल पर सिर रखकर सो रहा है। पकड़ो! पकड़ो! की पुकार मच गयी। बताने का भी अवसर नहीं मिला और बन्धु पर गलियों और थप्पड़ों की बौछार होने लगी, पर बन्धु अटलरूप से गोविन्द! गोविन्द! पुकारते रहे। कोतवाल के सम्मुख जाने पर जब उसने पूछा तब बन्धु ने रात की सारी घटना सच-सच बता दी पर उसे विश्वास न हुआ। बन्धु को परिवार के साथ कैदखाने में डाल दिया गया।

बन्धु मन-ही-मन सोचने लगा यह मेरे पाप कर्मों का फल है। नाथ! चाहे कुछ भी हो, मेरे मन में बस तुम्हारा स्मरण बना रहे-

‘‘गिरते गिराओ, काले नाग तें डसाओ, हा, हा।’’
प्रीति न छुड़ाओ गिरधारी नन्दलाल सो।।
जो कुछ  हो सो केवल एक तुम्हीं हो, मैं केवल एक तुम्हें ही जानता हूँ।

lord jagannath with balram and subhadraजगन्नाथ जी को भक्त की चिन्ता हुई, उन्हें आज ही सारी व्यवस्था करनी है। राजा प्रतापरूद्र खुरदा में अपने महल में सोये हैं। भगवान के भक्त हैं। भगवान ने उन्हें स्वप्न में दर्शन देकर कहा- राजन्! मेरी आज्ञा सुनो। मेरा भक्त पाँच दिन की यात्रा कर भूख से तड़पता हुआ तेरे नगर में आया, उसका सत्कार होना चाहिये था, पर किसी ने उसे पूछा तक नहीं। वह भूखा पड़ा रहा- तब मैं स्वयं अपने रत्नथाल में प्रसाद रखकर उसे दे आया। रत्नथाल तो मेरा था, उसमें तेरा या तेरे बाप का क्या था? अब तू यदि अपना भला चाहता है, तो अभी जाकर उसे मुक्त कर और पूरे सम्मान के साथ, उसके रहने-खाने का सारा प्रबन्ध कर, मन्दिर के हिसाब-रक्षक के पद पर उसकी नियुक्ति कर दे! इतना कहकर भगवान अन्तध्र्यान हो गये।

राजा हड़बड़ाकर उठा, उसी समय घोड़ा मंगवाया और सीधे पुरी के कारागार में पहुँचा।

वहाँ जाकर उसने देखा कि स्वप्न की बात रत्ती-रत्ती सच है। उसने स्वयं अपने हाथ से बन्धु की बेडि़याँ खोली और पैर पड़कर बन्धु से क्षमा माँगी। भक्त सच्चे विनयी होते हैं, दूसरों का दुःख देख नहीं पाते। राजा को क्षमा माँगते देख बन्धु को बड़ा कष्ट हुआ, उसने कहा महाराज- आप मेरे चरण मत पकडि़ये मैं तो महापापी हूँ। पर राजा ने उनके चरणों को नहीं छोड़ा। बन्धु ने स्वयं राजा को उठाया।

भगवान की आज्ञानुसार राजा बन्धु महान्ति और उनके पूरे परिवार को बहुत सम्मान के साथ अपने राजमहल में ले आये और जैसी प्रभु की आज्ञा थी, वैसी ही सारी व्यवस्था उनके लिए कर दी। भक्त का प्रभाव सब तरफ छा गया, जो लोग उसको गालियाँ दे गये थे, वो सब क्षमा माँगने लगे।

अब दीनबन्धु दीनानाथ की कृपा से बन्धु महापुरुष हो गये। जगद्बन्धु जिसके बन्धु हैं, उसके लिये सब कुछ सम्भव है। आज भी जगन्नाथ जी के मन्दिर के आय-व्यय का हिसाब श्रीबन्धु महान्ति के वंशज ही कर रहे हैं।